प्रति,
श्रीमान प्रथम अपीलीय अधिकारी
आयुक्त,
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, ब्लाक 4D भूतल इंद्रावती भवन नया रायपुर छत्तीसगढ़
विषय: सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 19(1) के अंतर्गत प्रथम अपील।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैंने कार्यालय आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मुंगेली छत्तीसगढ़ में दिनांक 06-06-2025 को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) व 6(3) के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसमें वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 और वर्ष 2025-26 में जिन आश्रम/छात्रवासो में मरम्मत कार्य, रंग रोगन, निर्माण कार्य संपन्न हुआ है उन कार्यों का उपयोगिता/पूर्णता प्रमाण पत्र, बिल वाउचर, वर्ष वार, माहवार, प्रति आश्रम/छात्रावास के अनुसार सत्यापित सत्य प्रतिलिपि की मांग किया था। इस आवेदन में मांगी गई जानकारी मुझे निर्धारित समय सीमा के भीतर प्राप्त नहीं हुई है, जो कि अधिनियम की धारा 7(1) के उल्लंघन में आता है।
इसलिए, मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया इस मामले की जांच करें और मुझे सही समयसीमा के भीतर सही सूचना निःशुल्क प्रदान की जाए। मैं इस अपील के माध्यम से अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरे आवेदन के अनुसार सत्यापित जानकारी/सत्य प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराई जाए, और सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के उल्लंघन करने वाले जनसूचना अधिकारी पर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करें।
धन्यवाद
संलग्न:
1. मूल आरटीआई आवेदन की छायाप्रति।
नोट : प्रथम अपील के लिए शुल्क - 50 रुपए ...........................
दिनांक : 08.07.2025
प्रतिलिपि: 1) कार्यालय आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मुंगेली (छ.ग.) की ओर सूचनार्थ।
2) कलेक्टर महोदय जिला मुंगेली (छ.ग.)की ओर सादर सूचनार्थ।
अपीलार्थी
अरविंद बंजारा
ग्राम व पोस्ट - नेवासपुर, तह. व जिला मुंगेली
Mo.7240860280, पिन कोड 495334, (छ.ग.)
0 Comments