प्रति ,
जनसूचना अधिकारी ................…................
…...............................................
.................................................
विषय : - सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 एवं 6 (3) के तहत आवेदन पत्र।
आदरणीय ,
उपरोक्तानुसार लेख यह है कि उपरोक्त ....................................... के वर्ष ............................. से ............................. में ................................. के तहत जितनी राशी प्राप्त हुई है उसकी जानकारी , खर्च का ब्यौरा बिल व्हाउचर सहित इस मद से जितने कार्य ( सभी प्रकार की कार्य , खरीदी सहित ) हुए है उसके मूल्यांकन / सत्यापन की प्रति, पंचायत प्रस्ताव की प्रति , साथ ही कैश बुक की प्रति एवम यह भी बतावे की इस योजना के जितना भी भुगतान हुआ है वह चेक से हुआ है या नगद इसका पूरा विवरण देवें |
चाही गई जानकारी सत्यापित कॉपी में उपलब्ध करवाने की कष्ट करें एवम सूचना देते समय यह भी सत्यापित करे की मेरे द्वारा मांगी सारी जानकारी मुझे दी जा रही है कोई जानकारी शेष नहीं है ।
उक्त चाही गई जानकारी आपके संस्थान / कायार्लय से संबंध रखता हैं । और अनुच्छेद धारा 10 के तहत प्रकटीकरण से छूट प्राप्त हैं ।
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं, इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं.......................... है।
संलग्न : राशनकार्ड की छायाप्रति।
भवदीय
अरविन्द कुमार
ग्राम व पोस्ट नेवासपुर
तह. व जिला मुंगेली
0 Comments